देव श्रीमाली, GWALIOR. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में गैस एजेंसी के दूसरे माले पर रेस्टोरेंट में अचानक तेज आग भड़क उठी। चिंगारी देख आसपास रहने वाले लोगों के हाथ पांव फूल गए और भगदड़ मच गई, मौजूद लोगों ने मुस्तैदी दिखाते हुए आग बुझाई । इससे बड़ा हादसा टल गया।
आग की लपटें देखकर मच गया हड़कंप
ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के पाताली हनुमान मंदिर इलाके में 28 नवंबर को उस समय हड़कंप मच गया जब यहां इंडियन गैस के ऑफिस के ऊपर बने एक रेस्टोरेंट में अचानक से आग लगने के बाद धुआं उठा। लोगों ने तुरंत ही आग बुझाने की कोशिश शुरू की, स्थानीय लोगों ने रेस्टोरेंट्स कर्मचारियों की मदद से बाहर की ओर से खिड़कियों को तोड़ा जिसके बाद रेस्टोरेंट में अंदर घुसे और आग पर काबू पाया।
यह खबर भी पढ़े...
जबलपुर में बकायादारों से टैक्स वसूलने नगर निगम ने कसी कमर, कटेंगे नल कनेक्शन, संपत्ति भी होगी कुर्क
समय पर आग नहीं बुझती तो सकता था बड़ा हादसा
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी तत्काल मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। बताया जा रहा है कि जिस समय रेस्टोरेंट में आग लगी उस समय 5 कर्मचारी मौजूद थे। समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। क्योंकि रेस्टॉरेंट के नीचे ही एलपीजी की गैस एजेंसी थी। आग उसे अपनी चपेट में ले लेती तो हालात बेकाबू हो सकते थे। पुलिस ने बताया कि इलाके के बहादुर लोगों ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत ही आग पर काबू पा लिया और एक बड़ी जनहानि होने से बच गई।